ब्रेकिंग न्यूज़

 तालपुरी में दो और पानी टंकियां बनेंगी, एसटीपी भी हटेगा

 
-पहले जन चौपाल में महामंत्री जितेंद्र साहू ने की घोषणा
टी सहदेव
भिलाई नगर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के निर्देश पर रिसाली नगर निगम के वार्ड 01 तालपुरी के दोनों ब्लॉकों में आयोजित पहले जन चौपाल में एसटीपी, जलसंकट और सड़क संधारण के मुद्दे छाए रहे। एसटीपी को हटाने को लेकर ए ब्लॉक के लोगों के आक्रोश को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू ने कहा कि एसटीपी का मामला हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। बी ब्लॉक में पानी की समस्या दूर करने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक में दो अतिरिक्त ओव्हर टैंकों का निर्माण कराया जाएगा। जिसका प्रस्ताव तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं पूरी कॉलोनी में नई पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी, ताकि पानी की समस्या जड़ से खत्म हो जाए। यह सिर्फ आश्वासन नहीं है। ए ब्लॉक में एससटीपी का मुद्दा बार-बार गरमाने पर जितेंद्र साहू ने घोषणा की कि हमारी पार्टी यदि विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करती है, तो इसे अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। यह बात मैं पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं।
इन मुद्दों के अलावा कॉलोनी की चहारदीवारी और सड़क के बीच लगे गोबर के ढेर हटाने, पारिजात गेट के पास यात्री प्रतीक्षालय बनाने, नॉर्थ जोन गार्डन के क्षतिग्रस्त पाथवे एवं रैंप की मरम्मत करने, जूही हाइट्स के पीछे पेवर ब्लॉक लगाने, भूमिगत पानी टंकी की नियमित रूप से सफाई करने, बदहाल पंप हाउस की रिपेयरिंग करने तथा आवारा कुत्तों के आतंक से मुक्ति दिलाने जैसे मुद्दे भी प्रमुखता से उठाए गए। 
महामंत्री ने कहा कि रिसाली नगर निगम बने महज दो वर्ष ही हुए हैं। अभी यह शैशव काल में है। इसे सम्हलने और संवरने में थोड़ा वक्त लग सकता है। जन चौपाल का मकसद भी यही है कि इसमें लोगों की मंशा जाहिर हो और हमारी सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरे। ए ब्लॉक में उठाए गएअन्य मुद्दों में बार-बार बिजली गुल होना, गार्डनों में बच्चों के लिए खेल सामग्रियों और कुर्सियों की व्यवस्था करना तथा गेटों के सौदर्यीकरण आदि शामिल हैं। यहां यह जिक्र करना जरूरी है कि निगम के अंतर्गत आने वाले सभी 40 वार्डों में इस तरह के जन चौपाल आयोजित किए जाएंगे। शुक्रवार को ए ब्लॉक में जन चौपाल आयोजित किया गया था, जबकि शनिवार को बी ब्लॉक में।
इससे पहले महापौर शशि सिन्हा ने निगम बनने के बाद अधोसंरचना मद के तहत स्वीकृत विभिन्न विकास और निर्माण कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने ब्यौरा पेश करते हुए कहा कि प्रसाधन, शौचालय, कलवर्ट, सड़क संधारण, बोर खनन, मंच शेड, एसटीपी का रखरखाव, उद्यान उन्नयन, केटल गार्ड, गेट चौड़ीकरण, पुलिया एवं स्टॉर्म वाटर ड्रेन सहित अन्य निर्माण कार्यों में 1.94 करोड़ की लागत आई। इस अवसर पर सभापति केशव बंछोर ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि निगम के गठन की राह आसान नहीं थी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पृथक रिसाली नगर निगम बनाने का वादा पूरा किया गया। तालपुरी कॉलोनी हमारे लिए गौरव की बात है, इसकी गरिमा बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english