चंद्रपुर के चंद्रहासिनी माता के मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
- 52 शक्ति पीठो में से एक मां चंद्रहासिनी के कर रहे दिव्य दर्शन, 4 हजार दीप भी प्रज्वलित
सक्ती । जिले के डभरा क्षेत्र में स्थित छतीसगढ़ के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक चन्द्रपुर के पहाड़ में विराजिती मां चंद्रहासिनी मंदिर में नवरात्रि की धूम है. यहां भक्तो की कतार लगी हुई है. मां चंद्रहासिनी, 52 शक्तिपीठो में से एक है, जिनके दर्शन के लिए भक्त छग के अलावा अन्य प्रदेशों से पहुंच रहे हैं. साथ ही, यहां इस बार 4 हजार दीप प्रज्वलित कराई गई है. यहां बने पौराणिक व धार्मिक कथाओं की सुंदर झाकियां, लगभग 100 फीट विशालकाय महादेव पार्वती की मूर्ति आदि मां चंद्रहासिनी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का मन मोह लेती है. चारों ओर से प्राकृतिक मनमोहक सुंदरता से घिरे चंद्रपुर की खूबसूरती देखने लायक है. पहले यहां बलि प्रथा का प्रचलन था, लेकिन समय के साथ इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
Leave A Comment