निर्दोष पर्यटकों के नरसंहार पर तालपुरी में फूटा गुस्सा, आतंकवाद मुर्दाबाद के लगे नारे
टी सहदेव
भिलाई नगर। तालपुरी बी ब्लॉक में गुरुवार को पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। क्लबहाउस के सामने आयोजित इस शोकसभा में सभी ने नरसंहार को अंजाम देने वाले दहशतगर्दो के खिलाफ एक स्वर में सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पूरे देश की आत्मा को झकझोर देने वाले इस हमले के विरुद्ध तालपुरीवासियों ने जहां अपना आक्रोश जताया, वहीं कई परिवारों के उजड़ जाने पर उनकी आंखें भी नम हो गईं।
शोकसभा में बड़ी संख्या में बच्चों, पुरुषों, महिलाओं से लेकर वरिष्ठजन भी शामिल हुए। सभी ने इस नाजुक मौके पर एकजुटता और संयम बरतने का संकल्प भी लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कुबेर देशमुख ने कहा कि यह नरसंहार भारत की 140 करोड़ की जनता के लिए एक गंभीर चुनौती है। आतंकवादियों की यह दरिंदगी अब खत्म होनी ही चाहिए। पार्षद सविता ढवस ने आतंकवादियों की इस करतूत को कायराना बताते हुए इसे जड़ से खत्म करने की मांग की। महिला समिति की अध्यक्ष रेखा सिंह ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया।
शोकसभा में उस वक्त देश प्रेम का जज्बा हिलोरें मारने लगा जब कॉलोनीवासी ओपी मिश्रा ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता 'समर शेष है' की दो पंक्तियां- समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध, जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध, गाकर सुनाईं। इस अवसर पर एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष असीम सिंह, पूर्व महासचिव बीआर ढोके, लेखिका सरस्वती धानेश्वर, अमलदास, गजानन अवचट, आरएस कन्नौजिया, देवनाथ बाबू, संगीता साहू, आरआर शर्मा, ओमवीर सिंह, महेश विश्वकर्मा, बीएल राजू, आर के साहू, अश्वनी शुक्ला, जोगाराव समेत साठ से ज्यादा लोग शामिल हुए।
Leave A Comment