ब्रेकिंग न्यूज़

 छत्तीसगढ़ में भाजपा नेताओं ने सुनी प्रधानमंत्री की 'मन की बात'......

-प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे : मुख्यमंत्री 
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने रायपुर ग्रामीण में सुनी मन की बात
-क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने रायपुर उत्तर में सुनी मन की बात
-संगठन महामंत्री  पवन  साय ने गुढ़ियारी मंडल में सुनी मन की बात
-नान अध्यक्ष संजय ने शंकरनगर में प्रसारण सुना
-बिल्हा में भी सुनी गई मन की बात
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने देश के हर नागरिक को गहरा दु:ख पहुंचाया है। श्री मोदी ने कहा कि कश्मीर में शांति की वापसी हो रही थी, जिसे जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों ने अपनी साजिश से बाधित करने का प्रयास किया।
'मन की बात' में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा, 'मन में गहरी पीड़ा है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दु:ख पहुँचाया है। पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है। भले वह किसी भी राज्य का हो, वह कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वह उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है। मुझे अहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है।'
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आगे जम्मू-कश्मीर की प्रगति के बारे में बात करते हुए कहा, 'पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक रौनक थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी, लोगों की कमाई बढ़ रही थी, युवाओं के लिए नए अवसर तैयार हो रहे थे, तब देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को, यह रास नहीं आया।'
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आतंकी और उनके आकाओं का मकसद कश्मीर को फिर से अशांत करना है, जिसके लिए वे बड़ी साजिशें रचते हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जो हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है।
देश के लोगों से एकजुट होने का आह्वान करते हुए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा, 'हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपना संकल्प और मजबूत करना होगा। हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देना होगा। आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है।'
श्री मोदी ने कहा कि पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कई देशों ने देश के साथ एकजुटता दिखाई है। उन्होंने कहा, 'दुनियाभर से संवेदनाएं आ रही हैं, वैश्विक नेताओं ने मुझे फोन किया है, पत्र लिखे हैं और संदेश भेजे हैं। सभी ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है और मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।' श्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा विश्व 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और हमले के दोषियों को सख्त से सख्त जवाब दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे : मुख्यमंत्री
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मन की बात का श्रवण करने के बाद कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 121 वाँ एपिसोड का प्रसारण हुआ। यह छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है कि वे छत्तीसगढ़ की फिक्र कर रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा में विज्ञान केंद्र बने की बात चल रही है, इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रति पूरे छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए श्री साय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को श्री मोदी करते हैं। नई-नई बातें सीखने और सुनने को हमें मिलती है। नए-नए  नवाचार करते हैं जिसकी जानकारी होती है और प्रेरणा भी मिलती है और इसका लाभ समस्त देशवासियों को हो रहा है। श्री साय ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है जब लगातार छत्तीसगढ़ के बारे में प्रधानमंत्री जी कहते हैं। पिछले तीन चार मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छत्तीसगढ़ का लगातार जिक्र किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने रायपुर ग्रामीण में सुनी मन की बात
भाजपा प्रदेश श्री किरण सिंह देव ने रायपुर ग्रामीण विधानसभा में मन की बात कार्यक्रम सुना। विधायक मोतीलाल साहू,पूर्व विधायक नंदे साहू,csidc के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ,प्रवक्ता अमित साहू,निशिकांत पांडे सहित वरिष्ठ कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में देश से लेकर विदेश तक की घटनाओं का जिक्र होता है। इसके कई अच्छे पहलू हैं, जिसको कई लोग देख नहीं पाए हैं, उसके बारे में जानते नहीं है, उससे देशवासियों को श्री मोदी अवगत कराते हैं। हम सबके लिए प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री ने दंतेवाड़ा के बच्चों के लिए विज्ञान केंद्र के बारे में कहा है। पहले वहां पर अशांति, असुरक्षा और भय का वातावरण रहता था, अब वहां से पढ़ने वाले अध्यनरत शिक्षार्थी हैं। उन लोगों की रुचि विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे अनेक विषयों को प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज उठाया है। श्री देव ने कहा कि जो हृदय विदारक घटना कश्मीर के पहलगाम में हुई है, उसको लेकर पूरे देश के लोग उद्वेलित हैं। आतंकवाद से निपटने के लिए ठोस उपाय देशवासियों की मंशा के अनुरूप प्रधानमंत्री कर रहे हैं।
जम्वाल ने रायपुर उत्तर में सुनी मन की बात
क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने छत्तीसगढ़ के रायपुर उत्तर विधानसभा के बूथ क्रमांक–60 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुना। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा, बूथ अध्यक्ष किरण सागर, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गंडेचा, वार्ड पार्षद कृतिका जैन सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
संगठन महामंत्री साय ने गुढ़ियारी मंडल में सुनी मन की बात
प्रधानमंत्री श्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 121वें संस्करण को प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बूथ क्रमांक-121, वीर शिवाजी वार्ड, गुढ़ियारी मंडल, रायपुर पश्चिम विधानसभा में श्रवण किया। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा सहित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
नान अध्यक्ष संजय ने शंकरनगर में प्रसारण सुना
भाजपा प्रदेश महामंत्री और नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने शंकरनगर (रायपुर उत्तर वि.स. क्षेत्र) में प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्यक्रम मन की बात का श्रवण किया। इस दौरान पार्षद कैलाश बेहरा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बिल्हा में भी सुनी गई मन की बात
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका बोदरी के वार्ड क्रमांक एक एवं विधानसभा बूथ क्रमांक 200 पंडित रामकुमार अवस्थी जी के निवास स्थान में नगर पालिका बोदरी के समस्त मंडल अध्यक्ष पार्षद एवं कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनी।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english