बेगुनाह सैलानियों की निर्मम हत्या पर जूही परिवार ने जताया रोष
-टी सहदेव
भिलाई नगर। पहलगाम के बैरसन घाटी में आतंकवादियों द्वारा 27 बेगुनाह सोलानियों की नृशंस हत्या करने पर तालपुरी के जूही हाइट्स के निवासियों ने रविवार को एक शोकसभा आयोजित की। इस शोकसभा में लोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ तीव्र रोष प्रकट करने के साथ-साथ निर्दोष पर्यटकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गमगीन माहौल में आयोजित शोकसभा में लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी। सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से पाकपरस्त इन आतंकवादियों और उनके अड्डों को नेस्तनाबूद करने की मांग की है। पहले कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया गया था, लेकिन तेज हवा चलने और बूंदाबांदी होने के कारण इसके स्थान पर शोकसभा आयोजित की गई।
शोकसभा को संबोधित करते हुए पार्षद सविता ढवस ने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ सारा देश इस दर्द से गुजर रहा है। इस बर्बर हमले से देश की आत्मा भीतर तक आहत हुई है। अब वक्त आ गया है कि आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए। पूर्व अध्यक्ष बीए नायडु ने कहा कि हमारा जूही परिवार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने इस हमले में हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की। नायडु ने इस मौके पर श्रद्धांजलि के तौर पर 'वो हृदय विदारक पल, इंसानियत के दुश्मनों का छल' कविता का पाठ भी किया। अध्यक्ष दुर्योधन रेड्डी ने कहा कि पीड़ित परिवार जिस कठिन समय से गुजर रहे हैं, उनके साथ जूही परिवार पूरी संवेदना के साथ खड़ा है। सीटू के महासचिव एसपी डे ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ये आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं, इनका कोई मजहब नहीं होता। श्रद्धांजलि देने वालों में नोहर सिंह गजेंद्र, नंद कुमार परगनिया, विनायक जैन, राजकुमार चौबे, ललित साव, महिमा धोबले, श्वेता सिन्हा, थान सिंह साहू, गीतेंद्र चंद्राकर आदि शामिल हैं।
Leave A Comment