महाराष्ट्र मंडल लंबी अवधि का लगाए समर कैंप: वालिया
0- समर कैंप के समापन पर बच्चों ने की मस्ती, काफी कुछ सीख कर लौटे
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय में हुए आठ दिवसीय समर कैंप में बच्चों ने जमकर मस्ती की। सोमवार को कैंप के समापन पर मुख्य अतिथि सीजीईपीडीसीएल के सेवानिवृत्त अधिकारी किरण सदाशिव नासरे व विशेष अतिथि भूतपूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिजली कर्मचारी संघ जगजीत सिंह वालिया, वाइस प्रेसिडेंट एक्सिस बैंक धर्मेंद्र कुमार व डिप्टी सेक्रेटरी फाइनेंस विभाग श्रद्धा त्रिवेदी उपस्थित रहे।
अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाए आर्ट एडं क्राफ्ट का निरीक्षण कर उनके टैलेंट की जमकर सराहना की।
इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि आज हमारे बच्चे मोबाइल पर ज्यादातर समय बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में समर कैंप का आयोजन कर हम बच्चों को मोबाइल एडिक्ट होने से बचाने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही बच्चे ऐसे कैंप से बहुत कुछ सीखते भी हैं। वालिया ने कहा कि वे आशा करते हैं कि समर कैंप में शामिल हुए बच्चे कुछ न कुछ नया सीखकर यहां से घर जाएंगे। उन्होंने समर कैंप का समय बढ़ाने का आग्रह महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी व स्कूल प्रबंधन से किया।
कार्यक्रम में प्री प्राइमरी के बच्चों ने शानदार गीत प्रस्तुत किया। इसमें नर्सरी के मासूम बच्चे अभिज्ञा शुक्ला ने हारमोनियम बजाया। तेजस्वी चेलक, गीतिका साहू सहित कुछ बच्चों ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। प्री- प्राइमरी के बच्चों ने खूबसूरत नृत्य प्रस्तुत कर प्रभावित किया। इसमें लावण्या गिरीभट्ट, हंसिका पाल व साथी बच्चों ने भाग लिया।
कैंप के समापन समारोह में बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जो समर कैंप के आकर्षण का केंद्र भी रही। प्रदर्शनी का अतिथियों ने अवलोकन किया और बच्चों की प्रतिभा की खूब सराहना की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका अपर्णा आठले ने किया। आभार प्रदर्शन शिक्षिका तृप्ति अग्निहोत्री ने किया।
Leave A Comment