पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन 10 जुलाई तक
बिलासपुर, /भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण तथा पद्म श्री पुरस्कार के लिए वर्ष 2026 हेतु 31 जुलाई तक ऑनलाईन नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित की गई है। ऑनलाईन नामांकन https://awards.gov.in के माध्यम किया जा सकता है। यह पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, विज्ञान, इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार और उद्योग आदि क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों एवं सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति, किसी जाति, व्यवसाय, लिंग के भेदभाव के बिना इन पुरस्कारों के लिए महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों जैसे अनुसूचित जातियां, जनजातियां, दिव्यांग व्यक्तियों आदि में से प्रतिभाशाली व्यक्तियों की पहचान कर पुरस्कार के लिए विचार किये जा सकते हैं। जिला कार्यालय द्वारा इस संबंध में नामांकन प्रस्ताव 10 जुलाई तक आमंत्रित किया गया है।
Leave A Comment