शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या
कोरबा। जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शराब के लिए पैसे नहीं देने पर एक बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह दिल दहला देने वाली वारदात श्याग थाना अंतर्गत छिरकुट गांव की है।
जानकारी के अनुसार, 70 वर्षीय इतवारी बाई गांव में अकेली रहती थीं। पड़ोस में रहने वाला युवक आराेपी धोबी राम मंझवार उनके घर पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसों की मांग करने लगा। जब बुजुर्ग महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने आपा खो दिया और डंडे से बुरी तरह पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाले उनके रिश्तेदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि इतवारी बाई खून से लथपथ हालत में पड़ी थीं। तत्काल 112 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्याग थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक धोबी राम मंझवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में हत्या की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच की जा रही है।
Leave A Comment