पिस्तौल लेकर हमलावर घुसे ज्वेलरी शॉप में, सराफा कारोबारी और बेटी पर चलाई गोली
धमतरी। धमतरी में लूट की नीयत से पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने सराफा कारोबारी व उनकी बेटी पर गोली चलाकर दोनों को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार है। ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा व उनकी बेटी नैना बरडिय़ा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिता को सिर पर और बेटी को पैर में गोली लगी है। बेटी की स्थिति ठीक है जबकि ज्वेलर्स गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
एएसपी मणीशंकर चंद्रा से मिली जानकारी के अनुसार 13 मई की रात करीब 8.45 बजे कुछ हमलावर रायपुर रोड पावर हाउस धमतरी के सामने संचालित बरडिय़ा आभूषण में घुसे। दुकान में बैठे ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा 60 वर्ष और उनकी बेटी नैना बरडिय़ा 25 साल के ऊपर अज्ञात लुटेरों ने दोनों के ऊपर गोली चला दिया। जिससे पिता व बेटी घायल हो गए। इधर इस घटना के बाद गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग दुकान के पास पहुंचे। घायल के स्वजन व लोगों ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए मसीही अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार जारी है। ज्वेलर्स भवरू बरडिय़ा को सिर पर गोली लगी है और उनकी बेटी नैना को पैर पर गोली लगी है। इस घटना की खबर शहर में फैलते ही ज्वेलर्स व शहरवासियों की भीड़ अस्पताल में लग गई। इधर घटना की खबर पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। एएसपी मणीशंकर चंद्रा का कहना है कि अज्ञात हमलावरों ने एयर पिस्टल से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आरोपितों को ढूंढने में जुट गई है। घायलों का उपचार जारी है।
Leave A Comment