सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद सेवा प्रदाताओं के पदों हेतु अनंतिम वरीयता सूची जारी
-17 मई को साक्षात्कार
महासमुन्द / सखी वन स्टॉप सेंटर महासमुंद द्वारा सेवा प्रदाताओं के 06 पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों की अनंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। इन पदों में केन्द्र प्रशासक, पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक एवं सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड शामिल हैं।
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया के अगले चरण के रूप में, पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए 17 मई 2025 को आमंत्रित किया गया है। साक्षात्कार का आयोजन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), बी.टी.आई. रोड, महासमुंद में किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों के साथ सुबह 10ः30 बजे तक साक्षात्कार स्थल पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों को वरीयता सूची के आधार पर 1ः5 अनुपात में सूचना पत्र या मेसेज के माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा। केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति होगी जिन्हें सूचना प्राप्त होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी महासमुंद जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।
Leave A Comment