सुशासन तिहार में महिलाओं को मिला जाॅब कार्ड
-सांवली बाई, तामेश्वरी और गोदावरी ने आवेदन के त्वरित समाधान होने पर व्यक्त की प्रसन्नता
-शासन की योजनाओं और सुशासन तिहार के आयेाजन हेतु
-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का जताया आभार
बालोद। सुशासन तिहार 2025 बालोद जिले के ग्राम गुदुम में विभिन्न महिलाओं के जीवन में एक नई उम्मीद लेकर आया है क्योंकि आज उनके आवेदन पर उनकी एक समस्या का त्वरित समाधान हो चुका है। ग्राम मरकाटोला की सांवली बाई, छिंदगांव की तामेश्वरी और लिम्हाटोला की गोदावरी बाई ने सुशासन तिहार के प्रथम चरण में अपने ग्राम पंचायत में मनरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया था। उनके इस आवेदन पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनका मनरेगा जाॅब कार्ड बना दिया। जिसे आज ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर में उन्हें प्रदान कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वे गृहिणी है और अब तक वह अपने घर के कामकाज तथा खेती कार्य में मजदूरी करती थी। लेकिन मनरेगा जॉब कार्ड मिलने के बाद अब उसके पास बाहर काम करने का अवसर होगा। इस जॉब कार्ड के जरिए वे मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों में हिस्सा ले सकेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। यह आय का एक नया स्त्रोत उसके परिवार को मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि उन्हें शासन की महतारी वंदन योजना का लाभ भी मिल रहा है, जिसके तहत उन्हें प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। इस योजना ने उनके परिवार की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद की है और अब मनरेगा जॉब कार्ड के साथ वह अपने पैरों पर खड़े होने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ रही हैं। अपने आवेदन का त्वरित समाधान होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
Leave A Comment