ब्रेकिंग न्यूज़

 केन्द्र व राज्य सरकार जनता के हित में निरंतर कार्य कर सुशासन की  अवधारणा को कर रही है साकार: सांसद श्री नाग

-डौण्डी विकासखण्ड के गुदुम एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समाधान शिविर में उमड़ा हुजूम
-विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा सहित कलेक्टर, अपर कलेक्टर, जनपद अध्यक्ष एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हुए शामिल
-समाधान शिविर गुदुम में 2109 तथा कनेरी में 6620 आवेदनों का किया गया निराकरण
बालोद। , कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री भोजराज नाग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में मौजूदा केन्द्र व राज्य सरकार आम जनता के हित में निरंतर कार्य कर सुशासन के अवधारणा को साकार कर रही है। श्री नाग आज सुशासन तिहार के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के आदिवासी बहुल डौण्डी विकासखण्ड के अंतिम छोर के ग्राम गुदुम में आयोजित सुशासन तिहार के अवसर पर अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद श्री नाग ने कहा कि सुशासन का अर्थ होता है एक ऐसा शासन जो जनता के हित में निरंतर कार्य करंे। इस दिशा में वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उनका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है। इस अवसर पर उन्होंने बालोद जिले वासियों को सुशासन तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि सुशासन तिहार के तीसरे एवं अंतिम चरण के अंतर्गत जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम एवं गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों एवं आम नागरिकों का हुजूम उमड़ पड़ा। सुशासन तिहार के अवसर पर डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर में सांसद श्री नाग के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री चंद्रकांत कौशिक, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मुकेश कौड़ो, उपाध्यक्ष श्री भोलाराम नेताम, जनपद सदस्य श्री साधना सोरी, रत्ना हिरवानी के अलावा सरपंच गुदुम श्री भुनेश्वर कोसमा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के अलावा एसडीएम श्री  नूतन कंवर, तहसीलदार एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मण्डले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समाधान शिविर में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सूनीता साहू, जनपद उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू, जिला पंचायत सदस्य तेजराम साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम श्री रामकुमार सोनकर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश रात्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर के अवसर पर सांसद श्री भोजराज नाग, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 10वीं की परीक्षा में 98.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में तीसरा स्थान अर्जित करने वाली जिले एवं ग्राम गुदुम की होनहार छात्रा कुमारी रिया केंवट को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री नाग ने केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर राज्य के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष भारतीयों के निर्मम हत्या के कृत्य का भारत के वीर सैनिकों के द्वारा मुँह तोड़ जवाब देते हुए अपनी अदम्य साहस एवं वीरता से दुश्मनों को माकूल जवाब देने की कार्रवाई की भूरी-भूरी सराहना की। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को आम जनता द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों का पूरी संवदेनशीलता के साथ समुचित निराकरण सुनिश्चित करने को कहा। डौण्डी विकासखण्ड के गुदुम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने समाधान शिविर में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं ग्रामीणों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत विभिन्न विभागों से संबंधित जिले में प्राप्त कुल आवेदनों एवं उसके निराकरण के संबंध में भी जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने वर्तमान के भीषण जल संकट को देखते हुए पानी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने एवं जिले में चलाए जा रहे जल जतन अभियान में जिले के सभी नागरिकों से सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने की भी अपील की। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष डौण्डी श्री मुकेश कौड़ो एवं जनपद अध्यक्ष गुरूर श्रीमती सुनीता साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने सुशासन तिहार के आयोजन की सराहना करते हुए आम जनता से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। 
 इस मौके पर सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत डौण्डी विकासखण्ड के गुदुम कलस्टर में शामिल ग्राम पंचायत गुदुम सहित ग्राम उकारी, अवारी, नर्रालगुड़ा, पुसावड़, बम्हनी, छिंदगांव, मरकाटोला के निवासियों के द्वारा विभिन्न कार्यों से संबंधित प्राप्त कुल 2109 आवेदनों का गहन परीक्षण के उपरांत संबंधित विभागों के द्वारा सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह गुरूर विकासखण्ड के कनेरी कलस्टर  में शामिल ग्राम पंचायत कनेरी सहित ग्राम कोलिहामार, बोरतरा, भूलनडबरी, ठेकवाडीह, बोहारडीह, कन्हारपुरी, कुलिया, मोखा, दरगहन, खर्रा, दुपचेरा, धनेली, बोड़रा, भोथली के ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न विभागों से संबंधित 6620 आवेदनों का संबंधित विभागों के द्वारा गहन परीक्षण के उपरांत समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया। समाधान शिविर गुदुम में सांसद एवं अतिथियों के द्वारा 05-05 हितग्राहियों को जाॅब कार्ड एवं राशन कार्ड का वितरण किया गया। इसी तरह 06 हितग्राहियों को किसान क्रेडिट कार्ड, 05 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 02 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र तथा 10 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका प्रदान किया गया। इसके साथ ही 05 हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड एवं 05 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शक्ति स्व सहायता समूह कोसमी, जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह, जय मां शीतला स्व सहायता समूह सहित 10 स्व सहायता समूहों को 01 लाख 70 हजार की ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इसी तहर समाधान शिविर कनेरी में 13 हितग्राहियों को श्रम कार्ड, 06 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति प्रमाण पत्र, 03 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 04 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। इसके साथ ही 17 हितग्राहियों को नवीन जाॅब कार्ड तथा 02 बुजुर्ग हितग्राही को छड़ी तथा 01 दिव्यांग हितग्राही को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। 
  उल्लेखनीय है कि आज गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कनेरी में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 4489, महिला एवं बाल विकास विभाग के 300, स्वास्थ्य विभाग के 100, उद्यानिकी विभाग के 38, कृषि विभाग के 57, श्रम विभाग के 191, राजस्व विभाग के 523 तथा विद्युत विभाग के 154 आवेदनों सहित कुल 6620 आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इसी तरह डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम गुदुम में आयोजित समाधान शिविर के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों के द्वारा विद्युत विभाग के 103, महिला एवं बाल विकास विभाग के 177, राजस्व विभाग के 724, क्रेडा विभाग के 28, खाद्य विभाग के 17, परिवहन विभाग के 202 तथा श्रम विभाग के 199 आवेदनों सहित कुल 2109 आवेदनों का समुचित निराकरण सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुमधुर प्रस्तुति के माध्यम से सुशासन तिहार एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इस अवसर पर सांसद श्री नाग, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा सहित अन्य अतिथियों के द्वारा ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत पोधरोपण भी किया गया। 

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english