सभापति राठौड़ ने वार्ड 6 क्षेत्र के नालों की सफाई पार्षद खगपति सोनी, जोन 2 कमिश्नर सहित देखी
डब्ल्यूआरएस क्षेत्र में रेल्वे की भूमि पर बन्द किये गए कच्चे नाले को शीघ्र खुलवाने दिए निर्देश
बारिश में जलभराव नहीं होने देने नालों की तले तक सफाई कर लद्दी निकालने के निर्देश
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन क्रमांक 2 क्षेत्र के तहत वीरांगना अवन्ति बाई लोधी वार्ड नम्बर 6 के क्षेत्र के डीआरएम ऑफिस के समीप नाला,डब्ल्यूआरएस कॉलोनी नाला, वाल्टेयर लाईन नाला, जाग्रति नगर नाला, मांझीपारा नाला की सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण वार्ड 6 के पार्षद श्री खगपति सोनी सहित जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता श्री पी. डी. धृतलहरे, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया, उप अभियंता श्री सुधीर भट्ट सहित अन्य सम्बंधित जोन 2 अधिकारियों की उपस्थिति में किया. सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के. डोंगरे को डब्ल्यूआरएस क्षेत्र में रेल्वे की भूमि पर निवासरत लोगों द्वारा सब्जी उगाने बाड़ी लगाकर बन्द किये गए कच्चे नाले को खुलवाने शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैँ, ताकि बन्द नाले के मुहाने शीघ्र खुलवाकर बारिश पूर्व नाला सफाई अच्छी तरह सुव्यवस्थित करवाई जा सके और बारिश में जलभराव की समस्या से जागृति नगर, मांझी नगरसहित रेल्वे क्षेत्र की मलीन बस्तियों में जल का भराव की समस्या नहीं आने पाए. सभापति ने बड़े नालों की तले तक सफाई करके लद्दी निकालने के निर्देश दिए हैँ, ताकि बारिश में नालों से गन्दे पानी का बहाव अच्छी तरह हो सके और निकास सुगम बना रह सके.
Leave A Comment