भानसोज में समाधान शिविर का हुआ आयोजन
जनसमस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण
समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब, आमजनों को शासन की योजनाओं का दिलाया लाभ*
रायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार के तीसरे चरण में आज आरंग ब्लॉक के ग्राम भानसोज में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आमजनों के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र, विधवा/विकलांग पेंशन कार्ड बनाया गया और मंच से सभी को वितरित किया गया।
समाधान शिविर में आरंग विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान ही असली सुशासन है और यह शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक समस्या को गंभीरता से संज्ञान में लेने और समाधान सुनिश्चित करने कहा।
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार के माध्यम से आमजनों की समस्याओं का त्वरित निराकरण निराकरण करने समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Leave A Comment