उत्साहित दिखे रिंग फाइटर गौरव, वेदांत, तन्वी, यशिका, वर्तिका
0- छत्तीसगढ रिंग फाइट टीम के खिलाड़ियों को आज सुबह महाराष्ट्र मंडल वितरित करेगा ट्रेक सूट
रायपुर। हैदराबाद में 23 मई से होने वाले इंटरनेशनल रिंग फाइट चैंपियनशिप 2025 में शामिल होने जा रहे छत्तीसगढ़ के रिंग फाइटर्स जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं। फाइटर तन्वी, यशिका और वर्तिका काफी उत्साहित नजर आ रहीं हैं। वहीं चैंपियनशिप को लेकर गौरव और वेदांत की तैयारी भी किसी से कम नहीं है। चैंपियनशिप के मद्देनजर फाइटरों का अभ्यास भी अब अंतिम चरणों में पहुंचने लगी है।
महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय प्रांगण में खिलाड़ी प्रतिदिन सुबह अभ्यास में पसीना बहा रहे हैं। इसी सिलसिले में चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल भवन में शनिवार को सुबह 7:30 बजे सभी खिलाड़ियों को ट्रैक सूट वितरित किया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के संरक्षक अजय मधुकर काले और अध्यक्ष चेतन दंडवते खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।
नियमित रूप से अभ्यास में आ रहीं लालपुर स्कूल की छात्रा तन्वी और यशिका साहू ने कहा कि हम रिंग फाइट के लिए घंटों पसीना बहा रहे हैं। छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन के सचिव व शिविर के प्रमुख प्रशिक्षक ओपी कटारिया के निर्देशन में प्रतिभागी बच्चों की पुख्ता तैयारी चल रही है। फाइटर्स के अनुसार कटारिया सर ने हमें स्पर्धा के सभी राउंड के बारे में बारीकी से समझाया और अभ्यास कराया है। प्रशिक्षणार्थी फाइटर्स ने पूरे आत्मविश्वास से कहा कि हम इस बार हैदराबाद से मेडल जीतकर ही लौटेंगे।
संत ज्ञानेश्वर स्कूल के वेदांत साहू, तुषार वर्मा और रायपुर कान्वेंट के गौरव हेमने ने कहा कि हम नियमित अभ्यास में आ रहे हैं। अभ्यास के शुरुआती दिनों में लगा कि यह काफी टफ होगा, लेकिन अब अभ्य़ास में काफी मजा आ रहा है। कटारिया सर हमें प्रतिदिन पंच और किक का अभ्यास करा रहे हैं।
Leave A Comment