केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से ICMAI के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट किया
बिलासपुर/ वेस्टर्न इंडिया रीजनल काउंसिल (WIRC) द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के चेयरमैन CMA अरिंदम गोस्वामी और अन्य पदाधिकारी आज बिलासपुर में केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू से उनके निवास में मुलाकात की। सौजन्य भेंट के दौरान कई महत्वपूर्ण व्यावसायिक विषयों पर चर्चा हुई, जिसमें रियल इस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के ढांचे में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (CMAs) को सम्मिलित करने का महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी शामिल था।
इस चर्चा के दौरान CMA अरिंदम गोस्वामी ने रियल इस्टेट क्षेत्र में वित्तीय पारदर्शिता, लागत अनुकूलन तथा नियामक अनुपालन सुनिश्चित करने में कॉस्ट अकाउंटेंट्स की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि CMA की विशेषज्ञता इस क्षेत्र को अधिक पारदर्शी और संगठित बनाने में सहायक सिद्ध हो सकती है।
माननीय मंत्री श्री तोखन साहू ने सभी सुझावों को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
इस अवसर पर ICMAI रायपुर चैप्टर के सचिव CMA सौरभ दास, CMA आशुतोष और CMA जयदीप भी उपस्थित थे ।
इस मुलाक़ात को देश के नियामक तंत्र में कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी प्रोफेशन को अधिक व्यापक मान्यता और सहभागिता दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
Leave A Comment