भानसोज में कबीर जयंती समारोह 18 मई को
रायपुर । कबीर आश्रम भानसोज में सतगुरु कबीर साहेब की 627 वां जयंती परसों रविवार 18 मई को मनाया जावेगा । सुबह 10 बजे ध्वजारोहण बाद अपराह्न 1 बजे तक सत्संग व गुरु पूजा का आयोजन होगा । आयोजन समाप्ति पश्चात भोजन व्यवस्था है । आयोजन में संकरी आश्रम के संत गुरूजतन साहेब , संत अनिल साहेब व संत अमन साहेब शिरकत करेंगे । आयोजन भानसोज कबीर आश्रम के संत गुरूपालन साहेब व साध्वी रामबाई साहेब द्वारा भक्तगणों व ग्रामवासियों के सहयोग से किया जा रहा है ।
Leave A Comment