ब्रेकिंग न्यूज़

 गोड़बहाल में आयोजित समाधान शिविर में 3629 आवेदनों का हुआ निराकरण

-हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वित       
-गड़बेड़ा ग्राम पंचायत को किया गया टीबी मुक्त घोषित
 महासमुंद, / राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्रामीण अंचलों तक शासन-प्रशासन की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तीसरे चरण में आज विकासखंड पिथौरा के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में समाधान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में आसपास की 12 ग्राम पंचायतों को शामिल करते हुए कुल 3639 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 3629 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 10 आवेदन शासन स्तर से संबंधित होने के कारण लंबित हैं, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाएगा। शिविर स्थल पर ही 147 नए आवेदनों का पंजीयन भी किया गया।शिविर में ग्रामीणों को उनके आवेदन पत्रों के निराकरण की जानकारी दी गई तथा विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
 शिविर में जनपद अध्यक्ष उषा पुरुषोत्तम धृतलहरे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की यह पहल जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समय पर समाधान करने की दिशा में एक सराहनीय  प्रयास है। उन्होंने  सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने सुझाव व समस्याएं खुलकर रखें।
जनपद उपाध्यक्ष ब्रह्मानंद पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद क्षेत्र में विकास कार्यों एवं जनसेवा के लिए अधिकारी निरंतर सक्रिय हैं। इससे जनता को राहत मिल रही है।
जिला पंचायत की सभापति रामदुलारी सिन्हा ने कहा कि 'ट्रिपल इंजन सरकार' के चलते गांव से लेकर शहर तक विकास की गति में तेजी आई है।"
    शिविर में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें एक हितग्राही को ट्राईसाइकिल, 16 को पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र, 04 को आवास स्वीकृति पत्र, 05 को किसान क्रेडिट कार्ड, 01 को नोनी सुरक्षा प्रमाण पत्र, 06 को मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, 03 को खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड, 26 को भू-स्वामित्व के अधिकार अभिलेख, 21 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को "लखपति दीदी" सम्मान पत्र, 02 को आयुष्मान कार्ड और शिक्षा विभाग द्वारा जयसिंह साहू, डॉली मानिकपुरी, इम्मी रावल और विजय यादव को सहायक किट प्रदान किए गए।
इसके अतिरिक्त, ग्राम पंचायत गड़बेड़ा को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया और उसे प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 
 
शिविर में जनपद सदस्य शैलेंद्री ध्रुव, पुरुषोत्तम धृतलहरे, सरपंच रुक्मणी सेन, सुमित्रा पटेल, नंदनी दीवान, जमुना पटेल, गिरीश पटेल, खेदूराम पटेल, पूर्व सरपंच सादराम, एसडीएम ओंकारेश्वर सिंह, एसडीओपी श्री ओगरे, सीईओ जनपद सीपी मनहर, तहसीलदार नितिन ठाकुर, मंच संचालक द्वारिका पटेल, शिविर प्रभारी एल. डी. रायकवार, वरिष्ठ अधिकारी सुशील चौधरी, उमेश दीक्षित, गुलाब श्यामल, सचिव श्याम कुमार पटेल, जयराम वर्मा, हृदयेश सिन्हा, आत्माराम सेन सहित सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english