पुलिस एवं आईटीबीपी द्वारा ग्राम रायनार में स्थापित किया गया नवीन कैम्प
-पुलिस कैम्प के लगने और सुरक्षा बलों को पास पाकर ग्रामीणों मे है खुशी का माहौल
-कैम्प लगने से नारायणपुर-ओरछा से आदेर-भैरमगढ़ (बीजापुर) को जोडऩे वाली महत्वपूर्ण सडक़ निर्माण कार्य में आयेगी तेजी।
-नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 38वीं वाहिनी की महत्वपूर्ण भूमिका
नारायणपुर । जिला नारायणपुर अन्तर्गत थाना ओरछा के ग्राम रायनार में नक्सल विरोधी अभियानों में तेजी लाने एवं टेकानार- नुलवटट्ी पारा- कोडोली- बटूमपारा- ओरछा- आदेर मार्ग तक सडक़ निर्माण कार्य में सुरक्षा प्रदान कर अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से 15 मई को नारायणपुर पुलिस डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं आईटीबीपी 38वीं वाहिनी के द्वारा घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम रायनाऱ में नवीन सुरक्षा एवं जनसुविधा कैम्प स्थापित किया गया है। इस साल में अब तक 8वां नवीन कैम्प रायनार में खोला गया।
माड़ के माओवादी प्रभावित क्षेत्र ग्राम रायनार में नवीन जन सुविधा एवं सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया जिसका उद्देश्य अतिसंवेदनशील एवं अति पिछड़े क्षेत्र में स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा शिक्षा, कला कौशल, विकास और खेलकूद जैसे आवश्यक मूलभूत सेवाएं प्रदान करने तथा माओवादियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया जायेगा तथा स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा का भावना उत्पन्न करना सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना है।
ग्राम रायनार थाना तहसील ब्लाक -ओरछा क्षेत्रान्तर्गत स्थित नक्सल प्रभावित ग्राम है। ग्राम रायनार में नवीन कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह एवं सुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उक्त नवीन कैम्प स्थापित होने से सरकार की ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना के मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा एवं नक्सल उन्मूलन अभियान में तेजी आयेगी। जल्द ही जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन भी किया जावेगा। नारायणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी के द्वारा ग्राम रायनार में पुलिस कैम्प के साथ विकास पहुंचने पर स्वयं को सुरक्षित महसुस करना बताये। ग्रामीणों ने नक्सलवाद का साथ नहीं देने विकास कार्यों में सहयोग करने की बात शिक्षा के महत्व को बताते हुएं बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के संबंध में पालकगण को समझाया गया।
सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी बढ़ाने तथा स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजाद दिलाने में मदद मिलेगी। यह कदम नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए कारगर रहेगा। रायनार में कैम्प स्थापना से माओवादियों की नापाक मंसूबों पर लगातार लगाम कसा जा रहा है। धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जहॉ कदम-कदम पर सुरक्षा बलों को खतरा है वहॉ पर नवीन कैम्प खोलना सुरक्षा बलों के कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है जो निश्चित ही चुनौतीपूर्ण कार्य है।
श्री सुन्दराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर, श्री अमित तुकाराम काम्बले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, श्री अनवर इलाही उप महानिरीक्षक, श्री संजीव रोलबा उप महानिरीक्षक 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री प्रभात कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री सिद्धार्थ कुमार कमाण्डेंट 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री राजीव गुप्ता कमाण्डेंट 45वीं वाहिनी आईटीबीपी, श्री रोबिनसन गुडिय़ा (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक नारायणपुर, श्री प्रशांत देवांगन उप पुलिस अधीक्षक, श्री सोनू वर्मा रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र नारायणपुर के नेतृत्व एवं मार्ग निर्देशन में नवीन कैम्प स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फॉईटर एवं 38वीं वाहिनी आईटीबीपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Leave A Comment