कलेक्टर ने किया जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
-मनोज मरकाम एसडीएम गुण्डरदेही एवं सुरेश साहू एसडीएम डौण्डी बनाए गए
बालोद । कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने पूर्व में जारी किए गए जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संसोधन करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से 02 अधिकारियों के मध्य नया कार्य विभाजन आदेश जारी किया गया। इसके अंतर्गत डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मरकाम एसडीएम गुण्डरदेही एवं डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश कुमार साहू एसडीएम डौण्डी बनाए गए हैं। जारी किए गए आदेश के तहत डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज मरकाम को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुण्डरदेही के अलावा कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गये अन्य प्रशासकीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश कुमार साहू को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डी के अलावा प्रभारी परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना डौण्डीलोहारा, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा कलेक्टर प्रस्तुतकार शाखा, पेंशन प्रकरण, अधीक्षक/ सहायक अधीक्षक शाखा, ऑडिट निरीक्षण, सूचना का अधिकार शाखा एवं जन सूचना अधिकारी, परिवर्तित भूमि, शासकीय आवास आबंटन के अलावा कलेक्टर महोदय के वाहन/अन्य कार्य हेतु पी.ओ.एल. पर्ची हस्ताक्षर करने तथा कलेक्टर जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौपें गये अन्य प्रशासकीय कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है।
Leave A Comment