खाद्य विभाग, जिला विपणन, नागरिक आपूर्ति एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं की हुई समीक्षा बैठक
-हितग्राहियों के ई-केवाईसी को प्राथमिकता देकर अद्यतन प्रगति लाए- कलेक्टर श्री दुदावत
-नियद नेल्लानार ग्रामों के अन्तर्गत सभी परिवारों में राशन, राशन कार्ड प्रदाय और उज्ज्वला योजनाओं का क्रियान्वयन शत प्रतिशत सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
-गोडाउन निर्माण, भण्डारण क्षमता, खाद्यान्न भंडारण की वर्तमान स्थिति कलेक्टर द्वारा चाही गई जानकारी
-दंतेवाड़ा । आज संयुक्त जिला कलेक्ट्रेट के भवन में कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में खाद्य विभाग, जिला विपणन , नागरिक आपूर्ति एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं की विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में जिले के खाद्य आपूर्ति से जुड़े समस्त पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री दुदावत ने कहा कि हितग्राहियों के ई-केवाईसी को फोकस कर उसमें अद्यतन प्रगति लाए साथ ही समस्त दुकान संचालकों की बैठक लेकर जिले के पीडीएस दुकानों में 03 तीन माह की खाद्यान्न वितरण की समीक्षा अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित होनी चाहिए। साथ ही जिले में नये ई-पोस मशीन (एल-1) का वितरण आगामी 22 जून तक सुनिश्चित किया जाकर खाद्यान्न वितरण करने का निर्देश भी उन्होंने दिया।
इसके अलावा उन्होंने नियमित रूप से नियद नेल्लानार ग्रामों के अन्तर्गत सभी परिवारों में राशन कार्ड प्रदाय, राशन प्रदाय शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा ओर उज्ज्वला योजनाओं के तहत सर्वे कर जानकारी संकलित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित समस्त उचित मूल्य की दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों की संख्या की जानकारी चाही। और सभी पेट्रोल पंपों की रूटीन जांच करने को भी कहा। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्रों की संख्या, अब तक की गई खरीदी एवं आगामी लक्ष्य की भी समीक्षा की। इसके साथ ही स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के गोदामों की भंडारण क्षमता, जिले में खाद्यान्न भंडारण की वर्तमान स्थिति तथा आवश्यक सुधारों पर भी चर्चा की गई।
कलेक्टर ने बैठक में आगे कहा कि खरीफ सीजन में किसी भी धान की कमी नहीं होनी चाहिए और किसानों के मांग अनुसार उनको धान भी देने को कहा। खरीफ सीजन में प्राप्त मात्रा में जैविक खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होने पंजीकृत सहकारी समितियों एवं सहकार से समृद्ध में लेम्पस, फिशरी, डेयरी, वनोपज एवं अन्य समितियों की जानकारी चाही और कहा कि समस्त संबंधित विभागों की योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समय पर पहुंचना चाहिए।
बैठक के अंत में कलेक्टर ने जिले में उपार्जित धान 33432 में से संग्रहण केंद्र में रखे 12506 मैट्रिक टन धान एवं राईस मिलरो को जारी 20948 मैट्रिक टन धान की समीक्षा कर राईस मिलरो को धान उठाव शीघ्र करने के निर्देश दिये। संग्रहण केंद्र में रखे 8400 मैट्रिक टन धान का भी डीओ जारी कर उठाव करने के लिए भी उन्होंने कहा। कलेक्टर ने यह भी कहा कि पीडीएस शासन की मूलभूत प्राथमिकता वाली योजना है, जिसमें समय पर भडारण सुनिश्चित करने के साथ-साथ पीडीएस में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्री राजेश पात्रे, जिला खाद्य अधिकारी श्री कीर्ति कौशिक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave A Comment