डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों को मिली जून माह की पेंशन राशि
दंतेवाड़ा । समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सहायता कार्यक्रमों के अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं — जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना — के अंतर्गत लाभार्थियों को माह जून 2025 तक की पेंशन राशि का भुगतान डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा सभी लाभार्थियों को सूचित किया गया है कि यदि पेंशन भुगतान से संबंधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है, तो वे अपने संबंधित जनपद पंचायत, नगर पालिका या नगर पंचायत की पेंशन शाखा में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही, आवश्यकतानुसार जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग, दंतेवाड़ा की पेंशन शाखा से भी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। प्रशासन ने पेंशन वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता व सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीबीटी प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू किया है, जिससे पेंशन राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक खातों में पहुंच रही है।
Leave A Comment