ब्रेकिंग न्यूज़

 मीसाबंदी संगोष्ठी एवं तिरंगा रैली का आयोजन

 महासमुंद / जिला प्रशासन महासमुंद के तत्वावधान में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक के दिशा निर्देश में हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय आदर्श महासमुंद के सभा कक्ष में मीसाबंदी विषयक संगोष्ठी एवं देशभक्ति पूर्ण तिरंगा रैली का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रांगण से हुई जहां अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, खेल अधिकारी सुश्री अंजली बरमाल के मार्गदर्शन में किया गया।
यह रैली स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस तथा विभिन्न शालाओं से आए छात्र-छात्राओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी से नगर के प्रमुख चौको महात्मा गांधी चौक, टाउन हॉल होते हुए सेजेस विद्यालय सभा कक्ष में एक सभा में परिवर्तित हुई।
सभा में नगर के प्रख्यात साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से छात्रों के भीतर देशभक्ति और लोकतंत्र के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। श्री उमेश भारती “मृदुल“ ने अपनी प्रेरणादायक कविता “धरती चलती तारे चलते, चांद रात भर चलता है। किरणों का उपहार बांटने, सूरज रोज निकलता है।” सुनाकर वातावरण को भाव विभोर कर दिया। श्री टेकराम सेन “चमक“ ने “वंदे मातरम्, भारत भाग्य विधाता” जैसी ओजपूर्ण रचना से देशप्रेम का मंत्र फूंका। श्री सुरेंद्र अग्निहोत्री “आगी“ ने “थे प्रताड़ित मीसा के बंदी, अभिव्यक्ति पर लगी पाबंदी, शासक मनमानी तानाशाही, देता इतिहास है यही गवाही। संपूर्ण क्रांति की बिगुल बजी तब, हुआ सबेरा बता रहा हूं।” के माध्यम से मीसाबंदियों की पीड़ा व वीरता को स्वर दिया। वहीं श्री भागवत जगत “भूमिल“ ने “जो देशहित से डिग जाये, वह बिस्मिल या अशफ़ाक नहीं। संविधान की हत्या जो करता, उनसे उम्मीद की बात नहीं।” जैसी प्रेरक रचना प्रस्तुत कर सबको गदगद कर दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने कहा कि “भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा और विस्तृत संविधान है, जिसे सभी को समझना, सम्मान देना और पालन करना चाहिए। तिरंगा हमारी आन, बान और शान है, इसकी गरिमा हर घर तक पहुँचे यह हम सभी का संकल्प होना चाहिए।”
सेजेस के प्राचार्य श्री हेमेन्द्र आचार्य ने कहा कि “लोकतंत्र की रक्षा संविधान के सम्मान से जुड़ी है, अतः प्रत्येक छात्र को इसका ज्ञान अवश्य होना चाहिए।” स्वागत भाषण बीआरसीसी श्री जागेश्वर सिन्हा द्वारा दिया गया जबकि आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा ने किया। कार्यक्रम संचालन खेमिन साहू ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में सीएसी पवन साहू, सुरेंद्र चंद्राकर, ईश्वर कुमार, शांतनु वर्मा, चंद्रशेखर डोरा, शिक्षक लता वैष्णव, नीलू चंद्राकर, केशव साहू, भुनेश्वर साहू सहित शिक्षकों एवं कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।

Related Post

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Chhattisgarh Aaj

Chhattisgarh Aaj News

Today News

Today News Hindi

Latest News India

Today Breaking News Headlines News
the news in hindi
Latest News, Breaking News Today
breaking news in india today live, latest news today, india news, breaking news in india today in english