नारायणपुर में छह इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
नारायणपुर, जिले में छह इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में आज चार महिला और दो पुरुष नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसपर्मण किया जिनकी पहचान धनाय हलामी (24), दशमती कोवाची (20), सुकाय उर्फ रोशनी पोयाम (20), चैतराम उसेंडी उर्फ रूषी (28), गंगू पोयाम (20) और शारी उर्फ गागरी कोवाची (20) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इन सभी पर कुल मिलाकर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने क्षेत्र में पुलिस के बढ़ते प्रभाव और नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा तथा उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नारायणपुर जिले के माड़ डिविजन और अमदेई एरिया कमेटी में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है और उन्हें नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं भी दी जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष जिले में कुल 110 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों को मार गिराया।
Leave A Comment