दलीय राजनीति से ऊपर उठ समोदा नगर पंचायत ने किया शराब दुकान खोलने का विरोध
--3 किलोमीटर के दायरे में 3 शराब दुकाने संचालित होगी
--खौली में धरना - प्रदर्शन जारी
रायपुर । विधानसभा क्षेत्र आरंग में खुलने जा रहे 5 शराब दूकानों में से एक और शराब दुकान के विरोध में ग्रामीण उठ खड़े हुये हैं । खौली में धरना - प्रदर्शन जारी है तो पलौद में ग्राम सभा व पंचायत द्वारा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है । पूर्ववर्ती शासनकाल में नवगठित नगर पंचायत समोदा ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये अपने क्षेत्र में शराब दूकान न खोलने की मांग को ले जिलाधीश को बीते दिनों ज्ञापन सौंपा है । नगर पंचायत के प्रतिनिधियों पर ग्रामीणों का दबाव इतना रहा कि वे दलीय राजनीति से ऊपर उठ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने विवश हो गये । समोदा में शराब दूकान खोलने से 3 किलोमीटर के दायरे में 3 शराब दूकान हो जावेगा।
ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत समोदा में भाजपा के निर्वाचित अध्यक्ष को छोड़ निर्वाचित 15 पार्षद हैं जिनमें से 7 भाजपा के , 6 कांग्रेस के व 2 निर्दलीय हैं । अध्यक्ष व उपाध्यक्ष भाजपा के हैं । शासन द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में शराब दूकान खोले जाने का समाचार मिलते ही ग्रामीणों में व्याप्त आक्रोश को देखते हुये नगर पंचायत की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय ले जिलाधीश को ज्ञापन सौंप शराब दूकान न खोलने की मांग की है । बैठक में एक निर्दलीय पार्षद श्रीमती सोना अमित राय को छोड़ अध्यक्ष छोटेलाल सोनकर , उपाध्यक्ष अंगेश्वर देवांगन ( भाजपा ) सहित भाजपा के पार्षद शेष नारायण साहू , विक्रांत संतोष सोनकर , अमर निषाद , चेतन लाल साहू , डोमन लाल साहू , राजेश कुमार साहू , कांग्रेस के पार्षद श्रीमती दानेश्वरी साहू , श्रीमती गोमती शोभा साहू , देवेन्द्र कुमार साहू , श्रीमती वैशालनी साहू , श्रीमती दीपा साहू व सत्येंद्र चेलक सहित निर्दलीय पार्षद भीषम साहू मौजूद थे । ज्ञापन में नजदीकी ग्राम चपरीद ( थाना आरंग ) व ग्राम अछोला ( थाना तुमगांव ) में पूर्व से ही शराब दूकान होने व शराब दूकान खोलने से कानून व्यवस्था की स्थिति चरमराने की स्थिति के मद्देनजर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुये शराब दूकान न खोलने का आग्रह किया गया है । ज्ञातव्य हो कि समोदा नगर पंचायत की सीमा से करीबन एक किलोमीटर की दूरी पर एक ओर चपरीद में तो दूसरी ओर अछोला में पूर्व से ही शराब दूकान संचालित है ।
Leave A Comment