विधायक पुरंदऱ मिश्रा, महापौर मीनल चौबे ने निगम जोन 3 के वार्ड 33 में विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन
रायपुर - आज रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 3 के अंतर्गत शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के अंतर्गत रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में अटल चौक ( एटीएम ) से लेकर तिलक नगर अवंति विहार तक 23 लाख रूपये की लागत से पाईप लाईन विस्तार कार्य और तेलीबाँधा में 4 लाख रूपये की लागत से भवन निर्माण कार्य शीघ्र कराये जाने रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदऱ मिश्रा, नगर निगम जोन 3 जोन अध्यक्ष श्रीमती साधना प्रमोद साहू, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद श्री प्रदीप वर्मा, पार्षद श्रीमती पुष्पा रोहित साहू सहित जोन 3 जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री सुशील मोडेस्टस,सहायक अभियंता श्री नरेश साहू, अन्य सम्बंधित जोन अधिकारियों, वार्ड क्रमांक 33 क्षेत्र की रहवासी महिलाओं, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, नवयुवको, आमजनों, की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर लगभग 27 लाख रूपये की स्वीकृत लागत से नए विकास कार्यों को शीघ्र कराने जाने हेतु भूमिपूजन किया.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे और रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदऱ मिश्रा ने सम्बंधित जोन 3 अधिकारियों को स्वीकृति अनुसार वार्ड क्रमांक 33 में पाईप लाईन विस्तार कार्य और भवन निर्माण के नए विकास कार्य को शीघ्र प्रारम्भ करवाकर तय समयसीमा के भीतर सतत मॉनिटरिंग करते हुए गुणवत्तायुक्त तरीके से जनहित में प्राथमिकता से पूर्ण करवाने निर्देशित किया.
शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद श्री प्रदीप वर्मा ने वार्ड 33 के क्षेत्र में एकमुश्त 27 लाख के पाईप लाईन विस्तार और भवन निर्माण से सम्बंधित नए विकास कार्य जनहित में प्रारम्भ करवाने पर समस्त वार्डवासियों की ओर से रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे और रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदऱ मिश्रा को हार्दिक धन्यवाद दिया.
Leave A Comment