महिला केंद्रों के साथ संत ज्ञानेश्वर स्कूल के बच्चों ने भी किया हनुमान चालीसा पाठ
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल के 16 महिला केंद्रों में हर शनिवार को होने वाला हनुमान चालीसा पाठ अब मंडल के संत ज्ञानेश्वर विद्यालय (एसडीवी) में भी शुरू कर दिया गया है। प्राचार्य मनीष गोवर्धन ने बताया कि शनिवार एक्टिविटी के अंतर्गत योग के साथ अब हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ बच्चे कर रहे हैं। शिक्षिका अपर्णा आठले के मार्गदर्शन में पहली से पांचवीं तक के बच्चे फिलहाल इसमें शामिल हो रहे हैं।
मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले और सचिव आचार्य चेतन दंडवते ने कहा कि आध्यात्मिक समिति के इस अभियान में स्कूली बच्चों का जुड़ना प्रशंसनीय है। एसडीवी में हम बच्चों में सनातन संस्कृति के संस्कार को पल्लवित कर कर रहे हैं। जल्दी ही इस अभियान में बड़े बच्चों की भी सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
इधर उपाध्यक्ष गीता दलाल ने कहा कि इस शनिवार को रोहिणीपुरम, चौबे कालोनी, सरोना सहित कई केंद्रों की महिलाओं ने अभियान को 78वें सप्ताह पूरे उत्साह के साथ जारी रखा। रोहिणीपुरम महिला केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्य रचना ठेंगड़ी के निवास पर रामरक्षा स्तोत्र और हनुमान चालीसा का एक साथ पाठ किया। इस दौरान विशेष रुप में मंडल की महिला प्रमुख विशाखा तोपखानेवाले और उपाध्यक्ष गीता श्याम दलाल उपस्थित रहीं। उनके साथ अलका कुलकर्णी, अचला मोहरीकर, सुनिता रामटेके, जयश्री भूरे, वीणा वंडलकर, मीरा कुपटकर, अपर्णा वराडपांडे, संध्या खंगन, श्यामल जोशी, सीमा बक्षी, स्मिता बल्की, प्राची जोशी, श्रेया टल्लू, अपर्णा जोशी, चित्रा बल्की, शताब्दी पांडे, सोनाली कुलकर्णी, प्राची गनोदवाले, ऋतु बहिरट, साधना बहिरट, राजश्री वैद्य, अनुभा साड़ेगांवकर समेत अनेक महिलाएं शामिल हुईं।
इसी तरह सरोना केंद्र की महिलाओं ने केंद्र की सदस्य नेहा किल्लेदार के घर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें रमा धारवाडकर, विभा पांडे, आरती ठोंबरे, नेहा किल्लेदार, मीना नवरे, प्रियंका बोरवणकर, जयश्री ढेकणे उपस्थित रहीं। वहीं चौबे कालोनी महिला केंद्र की टीम ने प्राची डोनगांवकर के घर पर राम रक्षा स्त्रोत व हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया। इस दौरान वरिष्ठ सभासद अपर्णा कालेले, संयोजिका अक्षता पंडित, स्वाति डबली, प्राची डोंनगावकर, प्रीति शेष, प्रियंका डबली, गौरी क्षीरसागर, शीतल आर्विकर, स्वाति डोंनगांवकर, नीलिमा डोनगांवकर, सुषमा आप्टे, पल्लवी मुकादम, श्रुति बर्वे, मालविका राजिमवाले, पुष्पा पाठक सहित कई महिलाएं उपस्थित रहीं।
Leave A Comment