सघन वृक्षारोपण अभियान के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
बालोद जिले को हरा-भरा बनाने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की
बालोद/बालोद जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने हेतु कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों, विभिन्न शासकीय एवं निजी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले में सघन वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा भी की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों, गणमान्य जनों तथा पूरे जिलेवासियों से बालोद जिले में सघन वृक्षारोपण कर बालोद जिले को हरियाली से युक्त हरा-भरा जिला बनाने तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के पूनीत कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की। बैठक में पद्मश्री शमशाद बेगम, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक एवं श्री नूतन कंवर सहित पर्यावरण कार्यकर्ता डाॅ. पदम जैन के अलावा राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा शासकीय एवं निजी संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने विभागवार पौधरोपण हेतु निर्धारित किए गए कुल लक्ष्य के संबंध में विभाग प्रमुखों से बारी-बारी से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से पौधों की उपलब्धता एवं वितरण की व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण, शिक्षा, आदिम जाति, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभाग के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के संबंध में जानकारी दी। बैठक में पर्यावरण कार्यकर्ता डाॅ. पदम जैन ने पौधरोपण के विभिन्न तकनीकी पहलुओं तथा उनकी रखरखाव एवं उनके समुचित उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।
Leave A Comment