कंतेली सहकारी बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक हटाए गए
-ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश के बाद हुई त्वरित कार्रवाई
मुंगेली ।मुंगेली विकासखंड के ग्राम कंतेली स्थित सहकारी बैंक शाखा में पदस्थ प्रभारी शाखा प्रबंधक अनिल कुमार सप्रे को सेवा से हटा दिया गया है। उन्हें जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के प्रधान कार्यालय में संलग्न किया गया है। यह कार्रवाई जिला सहकारी बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के तहत की गई।उल्लेखनीय है कि हाल ही में कलेक्टर कुन्दन कुमार ने ग्राम कंतेली का दौरा कर खाद-बीज वितरण की समीक्षा की थी और ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी थीं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रभारी शाखा प्रबंधक अनिल सप्रे के खिलाफ कई गंभीर शिकायतें कलेक्टर के समक्ष रखीं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सप्रे किसानों के खातों से राशि निकालने के बदले अवैध रूप से पैसे की मांग करते थे तथा बैंक आने वाले ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार करते थे। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तत्काल जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में जिला सहकारी बैंक प्रशासन ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अनिल सप्रे को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है। यह कार्रवाई ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Leave A Comment