रायपुर जिले में रासायनिक उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण
57.98% उर्वरक का भंडारण, 46.48% का हुआ वितरण
रायपुर/ रायपुर जिले में खरीफ 2025 सीजन के लिए रासायनिक उर्वरकों का भंडारण निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप तेजी से किया जा रहा है। जिले की सहकारी समितियों द्वारा 50,603 मीट्रिक टन के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 29,338 मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण किया जा चुका है, जो कुल लक्ष्य का 57.98 प्रतिशत है।
इस भंडारित उर्वरक में 6,658 मीट्रिक टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) शामिल है। किसानों द्वारा अपनी आवश्यकतानुसार सहकारी समितियों से नियमित रूप से उर्वरक का उठाव किया जा रहा है। अब तक 23,518 मीट्रिक टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 46.48 प्रतिशत है।
प्रमुख उर्वरकों का भंडारण एवं वितरण इस प्रकार है -
सुपर फॉस्फेट :- भंडारण – 2,519 मीट्रिक टन, वितरण – 1,655 मीट्रिक टन, पोटाश भंडारण – 2,145 मीट्रिक टन, वितरण – 1,369 मीट्रिक टन
एनपीके :-भंडारण – 3,760 मीट्रिक टन, वितरण – 3,106 मीट्रिक टन है |
जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक भंडारण और वितरण की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है ताकि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा सके।
Leave A Comment