एसडीएम गुरूर ने सघन वृक्षारोपण अभियान के संबंध में ली बैठक
बालोद, जिले के गुरूर विकासखण्ड के जनपद पंचायत गुरूर के सभाकक्ष में एसडीएम श्री राम कुमार सोनकर ने ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत सघन वृक्षारोपण के संबंध में बैठक ली। बैठक में श्री सोनकर ने विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों, विभिन्न ग्रामों के सरपंच एवं सचिवों को सघन वृक्षारोपण अभियान केे संबंध में आवश्यक जानकारी दी। बैठक में उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में ’एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत एक साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा।
उन्होंने ग्राम पंचायत के सचिवांे को ग्राम स्तर पर पौध रोपण हेतु कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही इस अभियान में प्रत्येंक ग्रामीणों के अलावा पंचायत स्तर पर लाभान्वित परिवारों को शामिल करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत गुरूर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी सहित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Leave A Comment