सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने नहरपारा नाला पर रखे गए लौहे के अवैध पुल को तत्काल हटवाया और नाला सफाई करवाई
रायपुर/सफाई व्यवस्था के निरीक्षण पर निकले रायपुर नगर पालिक निगम के सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर निगम जोन 2 क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा गाँधी वार्ड की नाला सफाई का प्रत्यक्ष निरीक्षण जोन 2 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लवनिया की उपस्थिति में लिया. इस दौरान नहरपारा नाला पार करने कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा नाले पर रखा गया लौहे का अवैध पुल देखते ही तत्काल अवैध लौह पुल को हटवाकर नहरपारा नाला को कब्जामुक्त करवाते हुए अपने सामने नाला सफाई करवाकर निकास सुगम बनाने व्यवस्था दी. सभापति ने तले तक लद्दी नाले से निकालकर व्यवस्थित सफाई करने के निर्देश दिए, ताकि क्षेत्र में बारिश में जलभराव की समस्या ना आने पाए.
Leave A Comment