खौली की माताओं- बहनों के हौसले को सलाम
- प्रस्तावित शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का जज्बा बरकरार , 11 वें दिन जारी रहा धरना
रायपुर। प्रस्तावित शराब दुकान के लिये ग्रामीणों द्वारा जगह मुहैया न कराये जाने के बाद भी अभी तक शराब दुकान खोलने के आदेश को निरस्त न किये जाने से सशंकित ग्राम खौली के ग्रामीणों का धरना आज शनिवार को लगातार 11 वें दिन भी जारी रहा । बीते कई दिनों से मोर्चा संभालने वाली महिलाओं का जज्बा आज भी बरकरार रहा और धरना में उनका दबदबा दिखा ।
ज्ञातव्य हो ग्रामीणों के विरोध व एकजुटता के चलते ग्रामीणों द्वारा जगह उपलब्ध न कराये जाने से प्रशासन अभी तक खौली में शराब दुकान खोल पाने में सफल नहीं हो पाया है । बीते 25 जून से जारी धरना की कमान बीते 4-5 दिनों से महिलाओं ने संभाली है। क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत सिंह के वादे के बाद भी अभी तक शराब दुकान खोले जाने के आदेश को निरस्त किये जाने के समाचार न मिलने से आशंकित ग्रामीण धरना जारी रखे हुए हैं । खेती बाड़ी के इस व्यस्ततम मौसम में भी ग्रामीणों के हौसले में कोई कमी नहीं दिख रहा और शराब की वजह से सर्वाधिक पीडि़त महिलाएं रोज धरना में बढ़ -चढक़र भाग ले अपना जज्बा दिखा रही हैं ।
Leave A Comment