सावन थीम पर डांस से दिवाली पूर्व रंगोली कार्यशाला तक की योजना
- महाराष्ट्र मंडल की कला एवं संस्कृति समिति की बैठक में दीपावली तक के कार्यक्रम व कार्यशाला तय
रायपुर। महाराष्ट्र मंडल की कला व संस्कृति समिति की ओर से सावन से कार्तिक मास तक होने वाले विभिन्न कार्यशालाओं और आयोजनों की योजना बना ली गई है। तय कार्यक्रम 27 जुलाई से सावन थीम पर डांस की कार्यशाला से शुरू होंगे और 12 अक्टूबर को आयोजित रंगोली वर्कशाप तक चलेंगे। इन विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कला एवं संस्कृति समिति ने सभी को जिम्मेदारी सौंप दी है।
कला एवं संस्कृति समिति के प्रमुख अजय पोतदार ने बताया कि 25 जुलाई से मराठी श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। इस उपलक्ष्य पर रविवार, 27 जुलाई को सावन थीम पर एक दिवसीय डांस वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा। कला एवं संस्कृति समिति की देविका देशपांडे के नेतृत्व में डांस स्टेप सिखाया जाएगा। वहीं प्रति वर्षानुसार की भांति इस वर्ष भी गणेशोत्सव से पूर्व रविवार, 17 अगस्त को मिट्टी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बता दें कि प्रति वर्ष बड़ी संख्या में बच्चे, युवा और अधेड़ प्रतिमा बनाने में रुचि दिखाते हैं और लगातार इनकी संख्या बढ़ते जा रही है।
कला एवं संस्कृति समिति की महिला प्रमुख भारती पलसोदकर ने बताया कि मंडल की ओर से आयोजित शहीद मेजर यशवंत गोरे स्मृति गणेशोत्सव के दौरान 29 अगस्त को भजन संध्या टीम सुकृत गनोदवाले और सुमीत मोड़क के नेतृत्व में आयोजित की जाएगी। वहीं तीन सितंबर को कमल ताई शेष सुगम संगीत स्पर्धा का आयोजन कला एवं संस्कृति समिति के समन्वयक आचार्य रंजन मोड़क के मार्गदर्शन में किया जाएगा।
भारती के अनुसार गणेशोत्सव के बाद महाराष्ट्र मंडल के संत ज्ञानेश्वर सभागृह में 9 सिंतबर से सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन होना है। इस दौरान एक दिन समिति की ओर से भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसकी तिथि अभी तय नहीं की गई है। 29 सितंबर से एक अक्टूबर तक गरबा प्रस्तावित है। इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। वहीं दीपावली त्योहार के पूर्व 12 अक्टूबर को रंगोली पर कार्यशाला शेखर क्षीरसागर और सोनल फडनवीस के मार्गदर्शन में लगाई जाएगी।
आज हुई बैठक में मंडल के सह सचिव सुकृत गनोदवाले, अंकिता किरवई, सुमीत मोडक, श्यामल जोशी, देविका देशपांडे, मनीषा मुकादम, धनश्री पेंडसे, वर्षा जाधव, सुरेखा गायकवाड़, अनिता लांगे, पुष्पा भोसले, नीरजा भोसले, सहित अन्य कला एंव संस्कृति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave A Comment