बरसते पानी में वार्ड 57 के कटोरा तालाब की गलियों में जेएचओ सहित निकले पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अमर गिदवानी, सफाई एवं कचरा उठाव का किया प्रत्यक्ष निरीक्षण
रायपुर - आज बरसते पानी में रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत पण्डित भगवती चरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 के कटोरा तालाब की गलियों में वार्ड पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य श्री अमर गिदवानी जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर के साथ निकले और गलियों की सफाई कामगारों द्वारा सफाई और बरसते पानी में कचरे के उठाव के अभियान का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया और वार्ड की सफाई के सम्बन्ध में जोन स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए.
Leave A Comment