खौली में प्रस्तावित शराब दुकान बंद करने के आदेश के इंतजार में धरना 14 वें दिन भी जारी
- ग्रामीणों ने बैठक लेकर आंदोलन की समीक्षा की और आंदोलन जारी रखने का फैसला लिया
रायपुर । ग्रामीणों के एकजुटता के चलते निविदा न डालने की वजह से खौली ग्राम में जगह नहीं मिलने के चलते अब तक शराब दुकान नहीं खुल पाई है और इस प्रस्तावित शराब दुकान के बंद करने के इंतजार में ग्रामीण अब भी धरना जारी रखे हुए हैं । आज मंगलवार को धरना का 14 वां दिन था । आज भी धरना की अगुवाई महिलाओं ने की ।
बीते कल सोमवार को आयोजित ग्रामीणों की बैठक में अब तक प्रस्तावित शराब दुकान के विरोध में चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी । ग्रामीण एकजुटता के चलते व जारी ग्रामीण फरमान के चलते निविदा नहीं डालने की वजह से शराब दुकान नहीं खुल पाई है जिससे ग्रामीणों में उत्साह दिखा। लेकिन अभी तक शराब दुकान बंद करने संबंधी प्रशासनिक आदेश जारी नहीं होने से वे आक्रोशित भी नजर आए। बैठक में कुछ लोगों ने फिलहाल आंदोलन को स्थगित करने और शासन के आगामी कदम का इंतजार करने का सुझाव रखा तो वहीं कुछ आदेश आने तक आंदोलन जारी रखने के हिमायती दिखे। खासकर शराब के दुष्परिणामों को प्रत्यक्ष देखने व भोगने वाली महिलाएं आंदोलन को जारी रखने के पक्ष में रहीं । विचार विमर्श के बाद बैठक में आंदोलन को वर्तमान स्वरूप में ही आगामी ग्रामीण निर्णय तक जारी रखने व परिस्थितिनुसार इसके स्वरूप में परिवर्तन का निर्णय ले हर कीमत पर एकजुटता बनाये रखने का संकल्प लिया गया।
Leave A Comment