भारी बारिश के दौर के बीच जीवटता के साथ खौली के ग्रामीणों ने पखवाड़ा बिताया धरने का
- प्रस्तावित शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं के साथ पुरुषों ने भी धरना -प्रदर्शन में शिरकत की
रायपुर। खौली के ग्रामीणों ने जीवटता दिखा अपनी एकजुटता के बल पर शराब दुकान खोलने जगह मुहैया नहीं कराई जिसके चलते अभी तक शराब दुकान नहीं खुल पाई है । इसके बाद भी प्रस्तावित शराब दुकान को नहीं खोलने का प्रशासनिक आदेश जारी न होने से अभी तक ग्रामीण उसी जीवटता के साथ धरने को जारी रखे हुए हैं । बीते 3 दिनों से जारी भारी बारिश के बीच भी ग्रामीण अपनी धरना जारी रखे हुऐ हैं। आज बुधवार को धरने का पखवाड़ा पूरा हुआ ।
ज्ञातव्य हो कि शराब दुकान खोलने जगह उपलब्ध कराने के इच्छुक ग्रामीणों से प्रशासन के निविदा आमंत्रित करने के साथ ही ग्रामीणों ने इसके खिलाफ बीते 25 जून से धरना शुरू कर दिया था । ग्रामीणों की एकजुटता के चलते निविदा डालने के अंतिम दिन 2 जुलाई तक एक भी ग्रामीण सामने नहीं आया जिसके चलते शराब दुकान नहीं खुल पाई है । सशंकित ग्रामीण इस शराब दुकान खोलने के आदेश के निरस्तीकरण आदेश प्रशासन द्वारा जारी किये जाने तक धरना जारी रखने का निर्णय ले चुके हैं । धरने की कमान कमोबेश महिलाओं ने संभाल रखी है । भारी बारिश के चलते खेती का काम ठप्प रहने की वजह से आज पुरूषों ने भी धरना में सहभागिता निभाई ।
Leave A Comment