निगम जोन 8 के वार्ड 70 के 30 ठेका सफाई कामगारों को पार्षद अर्जुन यादव ने जोन 8 जोन कमिश्नर सहित रेनकोट प्रदत्त किये
रायपुर/ नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 8 अंतर्गत संत रविदास वार्ड क्रमांक 70 अंतर्गत सरोना में वार्ड 70 के 30 ठेका सफाई कामगारों को मानसून में अनुबंधित सफाई ठेकेदार द्वारा नियमानुसार उपलब्ध करवाये गए रेनकोट वार्ड पार्षद श्री अर्जुन यादव द्वारा नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल सहित स्वच्छ भारत मिशन के जोन 8 नोडल अधिकारी सहायक अभियंता श्री फरहाज फारूखी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन की उपस्थिति में प्रदत्त किये गए और सभी 30 ठेका सफाई कामगारों से मानसून में ड्यूटी पर रेनकोट पहनकर कर्तव्य निर्वहन की अपील की गयी.
Leave A Comment