अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण
- ग्राम गेंदाटोला के समीप फाफामार नाला में डूबे हुए दो व्यक्ति श्री केशव धरमगुड़ी एवं श्री देवेन्द्र यादव के संबंध में ली जानकारी
- मृतक श्री केशव धरमगुड़ी का मिला शव, किया गया अंतिम संस्कार
- आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के दिए निर्देश
- राज्य आपदा मोचन बल की टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू
राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय ने गुरुवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने छुरिया विकासखंड के ग्राम गेंदाटोला के समीप फाफामार नाला में डूबे हुए दो व्यक्ति श्री केशव धरमगुड़ी एवं श्री देवेन्द्र यादव के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि मृतक श्री केशव धरमगुड़ी का शव मिल गया है। ग्राम पंचायत द्वारा श्रद्धांजलि योजना के तहत उनका अंतिम संस्कार किया गया। अपर कलेक्टर ने एसडीएम डोंगरगांव को आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आरबीसी 6-4 के तहत मृतक के परिवार को 4 लाख रूपए की राशि प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा दूसरे व्यक्ति श्री देवेन्द्र यादव की तलाश की जा रही है।
नगर सेनानी श्री अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उनकी टीम द्वारा राहत एवं बचाव के लिए लगातार कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि मृतक श्री केशव धरमगुड़ी का शव प्राप्त हो गया है। वहीं दुर्ग से राज्य आपदा मोचन बल की टीम यहां रेस्क्यू के लिए आयी है। शाम तक दूसरे व्यक्ति के संबंध में शाम तक जानकारी नहीं मिलने पर रेस्क्यू के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आएगी। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोराम, तहसीलदार श्री विजय कोठारी, थाना प्रभारी श्री उमेश बघेल, एसडीआरएफ दुर्ग-राजनांदगांव की दो टीम एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
Leave A Comment