कवर्धा में बड़ा हादसा, 60 फीट गहरी खाई में गिरा बोरवेल, 5 की मौत, 4 घायल
कवर्धा । कवर्धा में एक बोरवेल ट्रक 60 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे का शिकार हुए बोरवेल ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे. 11 जुलाई की सुबह जब लोगों ने बोरवेल गाड़ी को खाई में गिरा हुआ देखा, तब हादसे की जानकारी लगी. लोगों ने हादसे की सूचना थाने में दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मलबे के नीचे दबे लोगों को निकाला. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, 4 लोग घायल मिले. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे. ग्राम पंचायत आगरपानी के चाटा गांव के पास मोड़ में गाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से हादसा हुआ. यह मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है. जब पुलिस ने ट्रक का मलबा हटाया तो देखा लोग दबे हुए मिले. ट्रक की नीचे दबे कुछ लोग बचाओ-बचाओ की आवाज लगाते हुए दिखाई दिए. घायलों को कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से कवर्ध रेफर किया गया है.
Leave A Comment