जिले में 20 जुलाई को आयोजित वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की जा रही है तैयारी
0- कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बालोद, बालोद जिले में रविवार 20 जुलाई को आयोजित की जाने वाली वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने बुधवार को सुबह संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजन से जुड़े तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 20 जुलाई को पूरे जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पौधों का रोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री अभिषेक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने 20 जुलाई को विकासखण्डवार पौधरोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य एवं पौधों की उपलब्धता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण हेतु खोदे गए गड्ढों की कुल संख्या में जानकारी लेते हुए गड्ढों की नंबरिंग भी करने के निर्देश दिए। जिससे कि विभिन्न विभागों तथा निजी एवं शासकीय संस्थाओं को पौधरोपण हेतु स्थान एवं पौधे आबंटित करने में सहुलियत हो सके। बैठक में कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने 20 जुलाई को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सुबह 10 बजे आयोजित वृहद वृक्षारोपण सह वनमहोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के तैयारियों की भी समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने विभिन्न विभागों को सौंपे गए कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में मंच निर्माण एवं मंच से जुड़े अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को दी गई है। इसके अलावा उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को मंच एवं कार्यक्रम स्थल में एलईडी एवं नेट कनेक्टिविटी के अलावा वृक्षारोपण के संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संदेश वाचन का भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को कार्यक्रम हेतु ई-कार्ड का निर्माण, पौधों की समुचित व्यवस्था एवं बैक ड्राफ्ट निर्माण करने की जिम्मेदारी सौंपी। जिला शिक्षा अधिकारी को मंच संचालन, अतिथियों की स्वागत व्यवस्था, हरी झण्डी आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई।
कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि रविवार 20 जुलाई को बालोद जिले में वृहद वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में समाज के प्रत्येक लोगों की सक्रिय सहभागिता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी समाज हित के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु पूरी निष्ठा, लगन एवं मुस्तैदी से कार्य करते हुए इस महत्वपूर्ण अभियान को सफल बनाने में अपनी बहुमूल्य भागीदारी सुनिश्चित करें।
Leave A Comment