यूनिसेफ इंडिया के अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र सोमनी में आयोजित पोट्ठ लईका चौपाल में हुए शामिल
राजनांदगांव । जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रत्येक गुरूवार को पोट्ठ लईका चौपाल का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत राजनांदगांव विकासखंड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 4 सोमनी में आयोजित पोट्ठ लईका चौपाल में शामिल होने यूनिसेफ इंडिया के अधिकारी दिल्ली से पहुंचे। चौपाल में थीम अनुसार जन्म के 1000 सुनहरे दिवस, डायरिया प्रबंधन, तिरंगा भोजन एवं ओआरएस के उपयोग तथा जीवन रक्षक घोल के महत्व के संबंध में चर्चा की गई। इसके साथ ही चौपाल में गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। यूनिसेफ इंडिया के अधिकारियों ने पोट्ठ लईका चौपाल के आयोजन की प्रसंशा की और जिले इसके सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, मितानीन, जिला पोषण समन्वयक, विकासखंड पोषण समन्वयक, बिहान की दीदीयां, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave A Comment