इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) एवं बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी) की रिक्त सीटों हेतु द्वितीय चरण काउंसलिंग
रायपुर/बी.टेक. कृषि अभियांत्रिकी एवं बी.टेक. फूड टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग 28 से 30 जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। PET-2025, JEE-Mains-2025 या 12वीं (गणित समूह) उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थी 16 से 23 जुलाई 2025 के बीच विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://igkv.ac.in पर उपलब्ध लिंक PET-JEE-Mains-12th आधारित बी.टेक. काउंसलिंग फॉर वेकेंट सीट्स” के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। केवल इस अवधि में पंजीकृत अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे। मेरिट सूची (PET-2025 / JEE-Mains-2025 / 12वीं गणित [छत्तीसगढ़ निवासी] / 12वीं गणित [अन्य राज्य]) 26 जुलाई 2025 को वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। छत्तीसगढ़ निवासियों को प्रवेश देने के बाद शेष रिक्त सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों से भरी जाएंगी। विस्तृत दिशा-निर्देश, ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन प्रक्रिया, काउंसलिंग प्रक्रिया, तिथिवार कार्यक्रम एवं PET-2025 नियमों के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
Leave A Comment