यूजी काउंसलिंग के प्रथम चरण की प्रक्रिया समाप्त
रायपुर/इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में बी.एससी. (एग्रीकल्चर) सत्र 2025 हेतु यूजी काउंसलिंग के प्रथम चरण की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई. प्रथम चरण में प्रवेश की स्थिति निम्नानुसार है..
सीट अलॉटमेंट स्थिति (2025):
कुल अभ्यर्थी – 3982
कुल सीटें – 2015
सीट आबंटित – 1861
दस्तावेज़ सत्यापन पूर्ण – 1284
फीस भुगतान – 829
फीस भुगतान की अंतिम तिथि कल 19 जुलाई है.
काउंसलिंग के द्वितीय चरण में 21 जुलाई से स्पॉट काउंसलिंग शुरू होगी.
21 जुलाई को शेष रिक्त सीटों का आबंटन किया जाएगा. 22 और 23 जुलाई को दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा तथा चयनित अभ्यर्थियों द्वारा फीस का भुगतान किया जाएगा.
25 जुलाई रिक्त सीटों का कन्वर्शन किया जाएगा.
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि निर्धारित समय पर दस्तावेज़ सत्यापन एवं शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें।
#IGKV #UGCounselling2025
Leave A Comment