विधायक सुनील सोनी ने निगम जोन 5 में कार्यों की समीक्षा की
-कहा किसी भी नागरिक को कार्यों हेतु इधर - उधर भटकना ना पड़े, अधिकारी ऐसी व्यवस्था बनाएं
-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट की सभी जनशिकायतों का तत्काल समाधान करें
रायपुर - आज रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर नगर निगम जोन 5 कार्यालय पहुंचकर निगम जोन 5 के वार्डों के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए.
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन 5 अधिकारियों को ऐसी व्यवस्था देने कहा कि आमजनों को सफाई, पेयजल, सड़क बत्ती, पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड के लिए इधर - उधर भटकना ना पड़े, उनके छोटे - मोटे काम जोन कार्यालय में आवेदन देने पर शीघ्र हो जाएँ. दक्षिण विधायक ने कहा कि आमजनों द्वारा सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट आदि आवश्यक कार्यों हेतु की गयी सभी जनशिकायतों का समाधान तत्काल किया जाये. आमजनों से प्राप्त जनशिकायतों के त्वरित निराकरण में कोई लापरवाही और हीला हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा. रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी ने अधिकारियों को पार्षदगणों से समन्वय बनाकर नए विकास कार्यों हेतु प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भेजा जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. विकास कार्यों में प्रगति लाकर समयसीमा में गुणवत्ता सहित सभी कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैँ.
रायपुर दक्षिण विधायक सुनील सोनी द्वारा निगम जोन 5 कार्यालय में ली गयी समीक्षा बैठक में नगर निगम जोन 5 जोन अध्यक्ष श्री अंबर अग्रवाल, एमआईसी सदस्य श्रीमती सरिता आकाश दुबे, श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, पार्षद श्री बब्बी सोनकर, श्रीमती ममता सोनू तिवारी, श्रीमती दुर्गा यादराम साहू, श्री आशु चंद्रवंशी सहित जोन 5 जोन कमिश्नर श्री खीरसागर नायक, कार्यपालन अभियंता श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक अभियंता श्री नागेश रामटेके, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा सहित अन्य सम्बंधित निगम कर्मचारियों की उपस्थिति रही.
Leave A Comment