उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा कल बालोद जिले में वृक्षारोपण महाभियान कार्यक्रम में होंगे शामिल
बालोद । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शर्मा कल 20 जुलाई को बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे। दौरे के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री शर्मा कल 20 जुलाई को प्रातः 8 बजे कवर्धा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे बालोद पहुंचेंगे। यहां वे संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री शर्मा दोपहर 12 बजे बालोद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे सर्किट हाउस में आगमन एवं आमजनों से मुलाकात। जिसके पश्चात दोपहर 02 बजे से सरयु प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा शाम 05 बजे कार्यक्रम पश्चात कबीरधाम जिले के के लिए रवाना होंगे।
Leave A Comment