मराठों की पहली सेना का गठन शिवाजी ने कियाः काले
- महाराष्ट्र मंडल में हुई छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती
- जयंती पर मंगल पांडे और डा. खूबचंद बघेल का भी किया गया स्मरण
रायपुर। वह शिवाजी थे, जिन्होंने मराठों की पेशेवर सेना का गठन किया। उससे पहले मराठों की कोई अपनी सेना नहीं थीं। उन्होंने एक औपचारिक सेना, जहां कई सैनिकों को उनकी सेवाओं के लिए साल भर का भुगतान किया गया, उसका गठन किया था। मराठा सेना कई इकाइयों में विभाजित थी। प्रत्येक इकाई में 25 सैनिक थे। हिंदू और मुस्लिम दोनों को बिना किसी भेदभाव के सेना में भर्ती किया जाता था और योग्यता व अनुभव के आधार पर ओहदा भी।उक्ताशय के विचार महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने शनिवार की देर शाम छत्रपति शिवाजी महाराज की महाआरती के दौरान व्यक्त किए।
महाराष्ट्र मंडल के युवा समिति के समन्वयक विनोद राखुंडे ने बताया कि प्रत्येक माह की 19 तारीख को होने वाली शिवाजी महाराज की महाआरती के साथ 1857 की क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडे और महान स्वाधीनता सेनानी व छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम स्वप्नदृष्टा डा. खूबचंद बघेल को उनकी जयंती पर नमन किया गया और उनके उल्लेखनीय कार्यों पर चर्चा की गई।
डॉ. शुचिता देशमुख के अनुसार आरती के उपरांत अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए उपस्थित सभासदों ने उनका पुण्य स्मरण किया। मंडल सचिव चेतन गोविंद दंडवते ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद मंगल पांडे ने असाधारण साहस के बूते देश के स्वाभिमान की रक्षा की और स्वतंत्रता के लिए राष्ट्र को जागृत करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। वहीं डा. खूबचंद बघेल ने डॉक्टरी की नौकरी छोड़कर देश की आजादी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान दिया था। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलन के लिए 1967 से 69 तक आंदोलन का अलख जगाया जो लोगों के दिमाग में पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की आवश्यकता को स्थापित किया।
कल्याण देशपांडे ने आरती की थाल पकड़कर शिवाजी महाराज की महाआरती शुरू की। दिव्यांग बालिका विकास गृह प्रभारी प्रसन्न निमोणकर, पर्यावरण समिति के समन्वयक अभय भागवतकर, वरिष्ठ जन सेवा समिति के प्रभारी दीपक पात्रीकर, शचिंद्र देशमुख, दिव्या पात्रीकर, अतुल गद्रे, शुभम् पुराणिक, गणेशा जाधव, रीतेश बाबर, तन्मय बक्षी, अभिषेक बक्षी, अनुराग भावनकर सहित अनेक पदाधिकारी व सभासद इस अवसर पर उपस्थित रहे।
Leave A Comment