जिला पंचायत सीईओ ने शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यकमों की विस्तृत समीक्षा की
राजनांदगांव। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत सभाकक्ष में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत समीक्षा की। जिला पंचायत सीईओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राज्य कार्यालय से प्राप्त द्वितीय किश्त की राशि के लिए प्राप्त लक्ष्य को 30 सितम्बर तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास प्लस में चेकर्स को 31 जुलाई तक सत्यापन कार्य पूरा करने कहा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को जल्द से जल्द प्रथम किश्त की राशि देने के निर्देश दिए। एनपीसीआई कराने का दायित्व आवास मित्रों को देने कहा। उन्होंने बताया कि रूरल मेशन ट्रेनिंग सभी ब्लाक में आरसेटी के माध्यम से दिया जाएगा। जिसके लिए छुरिया एवं डोंगरगांव में जल्द से जल्द काउंसलिंग कराने निर्देशित किया। निर्माणाधीन आवास को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा एवं टेड़ेसरा की परिसम्पत्तियों की जानकारी गुगलशीट में एन्ट्री कराने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सचिव एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त टीम बनाकर मिशनमोड में सर्वे का कार्य पूर्ण करने निर्देंशित किया। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण टीम द्वारा जल्द से जल्द जिले का भ्रमण किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार अधिकारी सभी स्वच्छता गतिविधियों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत खुले में शौच मुक्त स्थिति, अपशिष्ट प्रबंधन, सहभागिता और स्थायी ढांचे सहित अन्य मापदंडों पर गांवों का मूल्यांकन किया जाएगा। साथ ही सिटीजन फीडबैक भी एक अहम बिंदु होगा, जिसके लिए ग्रामीणों को मोबाइल ऐप के माध्यम से राय देने हेतु प्रेरित किया जाए।
गांव-गांव में बैनर, पोस्टर, ऑडियो संदेश, नुक्कड़ नाटक व सोशल मीडिया प्रचार के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करें। प्रत्येक गांवों में 6-7 दक्ष एवं शिक्षित लोगों का समूह बनाएं, ताकि सर्वे टीम के समक्ष प्रजेन्टेंशन दे सके। ग्रामीणों को यूजर चार्ज देने के लिए प्रेरित करें। साथ ही अभियान चलाकर यूजर चार्ज का संग्रहण करें। बैठक में ग्रे-वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट को चालू हालत में रखने तथा आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत राजमिस्त्री का प्रशिक्षण पूर्ण कराने निर्देशित किया। मृत्यु दावा की सूची जल्द से जल्द उपलब्ध कराने कहा गया। इन्टरप्राईजेस फायनेंस के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। पीएमश्री योजनान्तर्गत प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूरा करने, जनदर्शन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देशित किया। बैठक में संबंधित जिला अधिकारी, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
Leave A Comment