कलेक्टर ने ई-ऑफिस अंतर्गत कार्य का किया शुभारंभ
0- ऑफिस के कार्यों का सरलीकरण करने की दिशा में ई-ऑफिस एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी पहल : कलेक्टर
0- सभी विभागों को ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश
राजनांदगांव । कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मंगलवार को कलेक्टोरेट के कलेक्टर कक्ष में आज ई-ऑफिस अंतर्गत कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों में ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य होंगे तथा सभी नस्ती, फाईल एवं डाक ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने स्वयं ई-ऑफिस से संबंधित जानकारी ली एवं बारीकी से समझते हुए कार्य करना प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि ऑफिस के कार्यों का सरलीकरण करने की दिशा में ई-ऑफिस एक महत्वपूर्ण एवं उपयोगी पहल है।
इसके माध्यम से डिजिटल तरीके से शासकीय पत्राचार किए जा सकेंगे। जिससे कार्य के संपादन में गति एवं कार्य कुशलता बढ़ेगी। उन्होंने सभी विभागों को ई-ऑफिस के क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक नया कार्य है और इसके क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी रूचि लेते हुए सक्रियता से कार्य करेंगे। उन्होंने 31 अगस्त के बाद कोई भी नस्ती, फाईल एवं डाक भौतिक रूप से प्रस्तुत नहीं किए जाए, सभी नस्ती ई-ऑफिस के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Leave A Comment