कौशल तिहार 2025: कलेक्टर ने कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान किया प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह
बालोद। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज संयुक्त जिला कार्यालय स्थित अपने कक्ष में कौशल तिहार 2025 अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने आगामी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कौशल प्रतियोगिता के लिए विजेताओं को अग्रिम शुभकामनाएं दी। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक श्री विकास देशमुख ने बताया कि जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 जुलाई तक आटोमोटिव टेक्नोलॉजी, प्लम्बिंग एवं हिटिंग, इलेक्ट्रीकल इंस्टालेशन एवं फिल्ड टेक्नीकेशिन इलेक्ट्रानिक्स ट्रेड में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न ट्रेडों में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता अंतर्गत प्लम्बिंग एवं हिटिंग टेªड में झुमुक लाल और अनुरूद्ध कुमार को कौशल प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आटोमोटिव टेक्नोलॉजी टेªड में ईश कुमार, कुबेर निषाद, खामेलाल एवं लवलेश तथा इलेक्ट्रीकल इंस्टालेशन टेªड अंतर्गत पे्रम सोनी, दुलेश्वर साहू, हनेश साहू, प्रभात सिंह एवं फिल्ड टेक्नीकेशिन इलेक्ट्रानिक्स ट्रेड में आलोक सुरेन्द्र, आदिल अली, हेम कुमारी एवं प्रभा मानिकपुरी को कौशल प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन ’कौशल तिहार 2025’ का आयोजन का उद्देश्य कौशल प्रतियोगिता के माध्यम से कौशल प्रशिक्षित एवं प्रशिक्षणरत युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनके कौशल के प्रदर्शन पर केंद्रित है। कौशल उत्सव द्वारा युवाओं में कौशल के प्रति जागरूकता लाना एवं विजेताओं को इंडिया स्किल्स 2025 के क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना, जो संभवतः वर्ल्ड स्किल्स 2026 में देश का प्रतिनिधित्व करेंगें।
Leave A Comment